SHIVPURI NEWS-व्यापारी को कमरे में बंद कर बनाई अश्लील VIDEO: डेढ़ लाख की डिमांड, वायरल करने की धमकी, 2 गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां एक व्यापारी को कमरे में बंद कर दो लोगो ने अश्लील वीडियो बना ली और ढेड़ लाख की डिमांड करने लगे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। पीडित व्यापारी मामले की शिकायत करैरा थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विवेक जैन पुत्र स्व. राजेन्द्र जैन उम्र 33 साल निवासी ब्लॉक वाली गली करैरा को कृष्णा शर्मा, सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत, भरत तिवारी द्वारा 7 अप्रैल 2025 को कमरे मे बंद कर सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत, भरत तिवारी के द्वारा कृष्णा शर्मा के साथ अश्लील वीडियो बनाई ओर कहने लगे कि 1 लाख 50 हजार रुपये दो नही तो वीडियो वायरल कर देगे। जिस पर से थाना करैरा पर आरोपियो के विरुध्द धारा 308(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया।
इसके बाद करैरा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर से कृष्णा शर्मा पत्नी मनीष शर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम बांसगढ थाना करैरा एवं सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत पुत्र हरभजन रावत उम्र 33 साल निवासी खिरिका गोराघाट दतिया हाल लोकसेवा केन्द्र के पास टीला रोड करैरा को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि अंजली सिहं, आर सुरेन्द्र सिहं रावत, आर राधेश्याम जादौन, आर हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।