होमगार्ड आरक्षक और भाजपा मंत्री मुकेश ​चौहान के मामले ने पकडा तूल, TI लाईन अटैच,सैनिक और उसके भाई पर हरिजन एक्ट की FIR

शिवपुरी। बीती रात्रि शहर के सिटी कोतवाली में कोतवाली टीआई द्धारा होमगार्ड के आरक्षक की रिपोर्ट पर भाजपा के मंत्री और सांसद प्रतिनिधि पर एफआईआर दर्ज करना कोतवाली टीआई को मंहगा पड गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली टीआई को लाईन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही इसी मामले में बस के कंडक्टर की शिकायत पर होमगार्ड के आरक्षक सहित उसके भाई के खिलाफ हरिजन थाने में हरिजन एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज हो गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज होमगार्ड के ​सैनिक कपिल मिश्रा जो कि अशोकनगर में पदस्थ है उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि ​भाजपा के मंत्री और सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चौहान और उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर शहर में घुमाते रहे और उसके साथ मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने मुकेश चौहान सहित उनके चार साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा,बंधक बनाकर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। बताया जा रहा है कि जब शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की तो सामने आया है कि इस घटना में मुकेश सिंह चौहान नही थे। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली टीआई को बिना जांच के एफआईआर दर्ज करने के चलते लाईन अटैच कर दिया।

उसके बाद इस मामले में मुकेश सिंह चौहान के ड्रायवर बीरेन्द्र खटीक ने हरिजन थाने में होमगार्ड के सैनिक कपिल मिश्रा और उसके भाई अजय मिश्रा के खिलाफ हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले में कपिल मिश्रा का कहना है कि यह कैसे संभव है। वह तो वहां था परंतु उसका भाई अजय मिश्रा तो 120 किमी दूर था। उसपर भी एफआईआर कैसे संभव है। उन्होंने कहा है कि अब यह मामला दूर तक जाएगा।

इनका कहना है
हमने इस मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। यदि होमगार्ड जवान का भाई नहीं था, तो जांच में सब सामने आ जाएगा।
अजय भार्गव,एसडीओपी शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *