SHIVPURI NEWS-मशान का साया बताकर आग पर उल्टा टांग दिया था 6 साल का मयंक, मौत

शिवपुरी। खबर कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से है जहां विगत दिनों 6 माह के मासूम मयंक धाकड़ को तांत्रिक रघुवीर धाकड़ द्वारा मशान का साया बताकर आग के ऊपर उल्टा टांग दिया था।
इस दोरान उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी और चेहरा भी झुलस गया था जिसका उपचार ग्वालियर में चल रहा था आज बुधवार को उक्त मासूम बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Advertisement