Picsart 25 03 12 19 24 07 950

रात में युवक की हत्या कर लाश को कुए में फैंक दिया: आदेश के बाद भी नही टूट रहा आरोपियों का अतिक्रमण, नाहि मिली आर्थिक सहायता, DM से कई बार गुहार

Picsart 25 03 12 19 24 07 950

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां गुरीच्छा गांव में हत्या के मामले में आरोपियों के मकान अतिक्रमण में होने के बाद अतिक्रमण हटाने का आदेश होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर मृतको के परिजन बुधवार को बैराड़ तहसील पहुंचे है। बता दे कि उन्होंने जनसुनवाई में भी आवेदन दिए है लेकिन आदेश के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है।

जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर 2024 को कि रात्रि में भीकू जाटव, मुरारी जाटव ग्राम गुरिच्छा ध्रुव परिहार, विष्णु परिहार ग्राम नगरा एवं इनके अन्य साथियों ‌द्वारा पंकज गहलोत को घर से बुलाकर लेजाकर हत्याकर कुए में लाश फैंक दी गई थी। मामले मे पुलिस ने धारा 103(1),108,3 (5),351 (3) बीएनएस का मामला दर्ज किया गया था।

मृतिका की मां कलाबाई ने बताया कि मामले मे आज दिनांक तक न चलान पेश न करने का आरोप लगाया है। बताया कि हमारी सहायता राशि संबल की फाईल एक माह ब्लॉक पोहरी में जमा रहीं परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ब्लॉक पोहरी वाले नगर पंचायत बैराड़ कि कहते हैं नगर पंचायत बैराड़ वाले तहसील की कहते हैं तहसील वाले कहते हैं कि कलेक्टर सहाब करेंगे।

बताया कि हत्या के आरोपियों के मकान अतिक्रमण में बने होने पर भी नहीं गिराये जा रहें हैं हत्यारोपी एवं हत्यारोपियों के परिवार वाले एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा गांव में आतंक है हत्या के बाद 26 अक्टूबर को हत्यारोपियों के परिजनो ने मृतक के परिजनो से मारपीट की थी मामले मे पुलिस ने धारा 96, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) के तहत क्रॉस केस दर्ज किया था। मामले मे हत्यारोपियों के परिवार वालों की जमानत ले ली गई लेकिन मृतक के परिजनों की जमानत आज दिनांक तक नहीं ली गई है उन्होने थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने के भी आरोप आवेदन में लगाए है।

उनकी मांग है कि आरोपियों के मकान अतिक्रमण मे होने की बजह से उनके मकान के हटाने के आदेश हो चुके है लेकिन तहसीलदार बृजेश शर्मा द्वारा आज दिनाँक तक कोई कार्रवाई नही की जा रही है जिसे हटाया जाए। सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए साथ ही हत्या के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *