Picsart 25 03 12 18 52 08 891

MP बजट 2025: SHIVPURI में एरोड्रम एयरपोर्ट में होगा अपग्रेड,नवीन पुल और सड़के भी बनेंगी

Picsart 25 03 12 18 52 08 891

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने विधानसभा में 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया। इस बजट में शिवपुरी जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

शिवपुरी में मौजूदा एरोड्रम को एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा। यहां से छोटे विमानों की घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से यह योजना साकार हो रही है। राज्य सरकार ने नागरिक एवं विमानन मंत्रालय से इसकी सहमति प्राप्त कर ली है।

इसके साथ ही जिले में सिंध नदी पर दो नए पुल बनेंगे। पहला पुल मिहावरा और दोनी के बीच बनेगा। दूसरा पुल ग्राम खड़ेदरा से सूंड के बीच बनाया जाएगा। यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सात नई सड़कों का निर्माण होगा। इनमें चंदोरिया से श्यामपुर मार्ग, बारई से गुडाल मंदिर मार्ग और केलधार चौक से टोरिया मार्ग शामिल हैं। साथ ही दौलतपुर से खाईखेड़ा मार्ग, बिजरौनी बायपास सड़क, कुमराहुआ से बांगरोद सड़क और सिंघारई माता मंदिर से चक्र तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *