Picsart 25 03 09 12 52 16 978

SHIVPURI NEWS-आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही:12 हजार 500 की अवैध शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

Picsart 25 03 09 12 52 16 978

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए 12 हजार 500 रूपए की अवैध शराब के साथ जप्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 7 मार्च को वृत्‍त करैरा क्षेंत्रातर्गत नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक द्वारा ग्राम ख्यावदा , ठाठी , कैखोदा , फुर्तला , झुझाई, सुल्तानपुर व अज्ञात प्रकरण नहर के पास नरवर , छितरी डेरा, नरवर डेरा, गधाई के पास खेत में दबिश दी जहां से कुल 46.74 बल्क लीटर देशी मदिरा प्‍लेन व हाथ भट्टी मदिरा जप्‍त कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न स्‍थानों पर छापामार कार्यवाहियों में कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *