SHIVPURI NEWS-आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही:12 हजार 500 की अवैध शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए 12 हजार 500 रूपए की अवैध शराब के साथ जप्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 7 मार्च को वृत्त करैरा क्षेंत्रातर्गत नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक द्वारा ग्राम ख्यावदा , ठाठी , कैखोदा , फुर्तला , झुझाई, सुल्तानपुर व अज्ञात प्रकरण नहर के पास नरवर , छितरी डेरा, नरवर डेरा, गधाई के पास खेत में दबिश दी जहां से कुल 46.74 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन व हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाहियों में कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
Advertisement