SHIVPURI NEWS-फिजीकल TI नवीन यादव ने जुए के फड़ पर की कार्यवाही: 9 लोग नगदी के साथ 2 BIKE जप्त

शिवपुरी। खबर शहर फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां फिजीकल पुलिस द्वारा 9 लोगो को जुआ खेलते पकडकर 10 हजार 750 रुपए एवं एक मोटरसाइकिल को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर से मोहनी सागर कॉलोनी परिसर शिवपुरी से आरोपीगण गोपाल पिता काशीराम कोटिया उम्र 49 साल निवासी छत्री रोड, महेन्द्र पिता जुगल किशोर नरवरिया, दिनेश कुमार पिता शिवराम शर्मा, राज पिता संजय चौहान, कैलाश पिता घनश्याम पाण्डे, दिनेश पिता भैरोलाल रावत इन्द्रा कालोनी, गोपाल पिता मिश्रीलाल जेमनी साल निवासी नबाब साहब रोड , गोपाल पिता बद्री प्रसाद बंसल मोहनी सागर कालोनी, भरत पिता सुरेशचंद जैन नरेन्द्र नगर शिवपुरी को जुआ खेलते पकडे गये जिनके कब्जे से एक ताश की गड्डी 52 पत्तो की एवं नगदी 10 हजार 750 रूपये तथा दो मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एम के 5745 व एमपी 33 एम एक्स 0489 कुल कीमती करीव 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त की गई वापसी पर उक्त आरोपीगणो के विरूध्द अपराध कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, विजय सेंगर, सत्यवीर सिंह जादौन, सचेन्द्र श्रीवास्तव, राजवीर सिंह, केशव तिवारी, प्रमोद सैन, सुशील जाट, पुष्पेन्द्र , हरिओम यादव, रिंकू शाक्य, जितेन्द्र धाकङ, रिंकू बाथम नरेन्द्र राठोर, प्रेम सिह, रामजीलाल कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।