Picsart 25 03 07 22 36 52 529

SHIVPURI NEWS – बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड भर्ती कैंप कल

Picsart 25 03 07 22 36 52 529

शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल प्लेसमेंट के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को रोजगार कार्यालय शिवपुरी में बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया जिसमें 9 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत ने बताया कि जो व्यक्तिगत जानकारी के अभाव में भर्ती न हो सके, उन ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवा के लिए 8 मार्च 2025 को भी जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान में दसवीं मार्कशीट , आयु 19 से 40 वर्ष, लंबाई 167.5 सेमी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास आयु 21 से 37 वर्ष लंबाई 170 सेमी होने के साथ ही शारीरिक फिजिकल में फिट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी उक्त तिथियों में अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान के अन्य जिले के बेरोजगार व्यक्ति भी भर्ती कैंप में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 14000 से 18000 रुपए मासिक वेतन सुपरवाइजर को 16000 से 22000 मासिक वेतन पर भारत सरकार राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीय कृत बैंकों औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एसबीआई , यस बैंक, सांची स्तूप , चंदेरी का किला,बोधशाला ,बावनगजा रणथंभोर का किला, दिल्ली का लाल किला ,कुतुब मीनार ,गुड़गांव हीरो होंडा, जे.सी. बी. जयपुर, कंपनी में मानदेय दिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 9680581471 पर संपर्क कर सकते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *