Picsart 25 03 07 22 18 44 870

BAIRAD से 16 साल की नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर श्योपुर ले गया धर्मवीर, RAPE, 24 घंटे में गिरफ्तार

Picsart 25 03 07 22 18 44 870

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के 2 मार्च को फरियादिया निवासी देवरीकलां ने थाने पहुंचकर बताया कि मेरी नाबलिक लडकी उम्र करीबन 16 साल 2 माह को संदेही धर्म आदिवासी निवासी खोरी जिला श्योपुर का बहला फुसला कर लें गया जिस पर से बैराड़ थाना पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बैराड़ पुलिस ने 6 मार्च को नाबालिग को दस्तायाव कर कथन व मेडीकल कराया एव काउसलिंग कराई गयी। इसके बाद धारा 183 बीएनएएस के तहत माननीय न्यायाल पोहरी मे कथन कराये गये एव प्रकरण में धारा 64,64(2),M,96 बीएनएस इजाफा धारा 5 (L) /6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 24 घंटे मे अन्दर आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्म आदिवासी पुत्र अनारी आदिवासी उम्र 18 साल 6 माह निवासी ऊपरी खोरी थाना कराहल जिला श्योपुर को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरी शिवसिह यादव उपनिरी आर.एस. चोकोटिया, सउनि दशरथ सिह राजपूत, जगेश सिह सिकरवार, रणजीत रावत, अवधेश शर्मा, अमित श्रीवास, संगम उपाध्याय, अतरसिह, रामअवतार रावत की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *