Picsart 25 03 03 18 36 28 990

SHIVPURI NEWS-खनिज रेत का अवैध परिवहन करने पर 2 हाईवा जप्त

Picsart 25 03 03 18 36 28 990

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा अपने दल के साथ शिवपुरी अमोला क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अवैध रेत एवं ओवरलोड परिवहन पर कार्यवाही की गई। जिसमें एक हाईवा रेत से भरा हुआ ओवरलोड खनिज रेट का परिवहन करने के फलस्वरुप थाना सुरवाया की सुरक्षा में रखा गया है।

इसके साथ ही एक हाईवा खनिज रेट का एक टी.पी. पर दूसरा चक्कर लगाने के कारण अवैध रेत परिवहन करने पर जप्तकर थाना अमोला की सुरक्षा में रखा गया है। दोनों ही वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि निर्धारित करते हुए कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किए जा रहे हैं। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के साथ सिपाही रवि नायर, शिशुपाल सिंह शामिल रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *