Picsart 25 03 01 17 44 51 239

SHIVPURI NEWS-कुंभ से लौट रही 70 साल की मुन्नी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Picsart 25 03 01 17 44 51 239

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास क्षेत्र से है जहां भदौरा निवासी 70 वर्षीय महिला मुन्नी धाकड़ कुंभ से लौटते समय हादसे का शिकार हो गईं। शुक्रवार रात काे एनएच 46 पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, मुन्नी अपने बेटे संतोष धाकड़, बहू और दो पोते-पोतियों के साथ प्रयागराज कुंभ से लौट रही थीं। बदरवास के पास बस रुकी। उनका बेटा बस से उतर गया। काफी देर तक बेटे के वापस न लौटने पर बस स्टाफ ने मुन्नी को भी बस से उतार दिया। सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

डायल 100 के आरक्षक नीरज ओझा और पायलट हर्षवर्धन भार्गव तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल मुन्नी को पहले बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में उन्हें गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मुन्नी के पति रामकिशन धाकड़ का कुछ साल पहले निधन हो चुका है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *