Picsart 25 02 28 19 42 25 008

SHIVPURI NEWS-61 लाख 39 हजार गांजे की तस्करी में 10 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Picsart 25 02 28 19 42 25 008

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार 10 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को मुखबिर सूचना पर से आरोपीगण सीताराम लोधी पुत्र देशराज लोधी, बृजेश लोधी पुत्र देशराज लोधी, रामनिवास पुत्र सुखलाल आदिवासी निवासीगण ग्राम करारखेडा के खेतो से कुल 29 काले रंग के बोरो में हरे भरे छोटे बड़े गांजे के पेड बजनी कुल 613.09 किलोग्राम कीमती 61 लाख 39 हजार रूपये जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले मे फरार 10 हजार के इनामी आरोपी सीताराम पुत्र देशराज लोधी उम्र 67 साल निवासी ग्राम करारखेडा मजरा उमरगढ़ा थाना पिछोर द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी थाना पिछोर, उनि संजय लोधी चौकी प्रभारी हिम्मतपुर, सउनि जितेन्द्र यादव आर. अनिल यादव, आर. राघवेन्द्र पाल, आर. राजपाल मांझी, आर. रवि कौरव, आर. प्रदीप कौरव, सैनिक राहुल, सैनिक सिरनाम लोधी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *