Picsart 25 02 28 19 35 50 646

SHIVPURI NEWS-अवैध शराब के बिरूद्व आबकारी विभाग की कार्यवाही: 11 स्थानों पर छापामार कार्यवाही, 7 आरोपी गिरफ्तार

Picsart 25 02 28 19 35 50 646

शिवपुरी। जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्‍ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में दिनांक 27 फरवरी को वृत्‍त करैरा क्षेंत्रातर्गत नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक द्वारा ग्राम तिघरिया, भटउआ, बलेहरा, पाली, कुलवारा, साखनौर, कनावदा, कुलवारा डेरा, निवोदा डेरा, लिलवारा डेरा एवं बलेरा में दबिश दी।

इस दौरान कुल 44.34 लीटर देशी मदिरा प्‍लेन/हाथ भट्टी मदिरा जप्‍त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं के तहत 11 स्‍थानों पर छापामार कार्यवाहियों में कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *