Picsart 25 02 22 20 11 49 050

SHIVPURI मे 10 साल के नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने किया दस्तयाब

Picsart 25 02 22 20 11 49 050

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने एक नाबालिग बालक को दस्तयाब किया है

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फरियादिया निवासी पानी की टंकी के पास मनियर शिवपुरी ने अपने लडके उम्र 10 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी वालक के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया।

शुक्रवार को करोंदी कालोनी शिवपुरी से दस्तयाब किया गया जो अपराध के संबंध में अन्य कार्यवाही जारी है ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालक की दस्तयावी की गई। उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, सुमित शर्मा, नंदकिशोर गर्ग, हरकिशोर की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *