SHIVPURI NEWS- जनपद CEO को खिलाफ सचिवों ने खोला मोर्चा, सोमबार को DM से करेंगे शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर जनपद पंचायत से है जहां तैनात सचिवों ने सीईओ की कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिव संगठन ने कहा कि सीईओ उन पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। इससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है।
सचिवों का कहना है कि सीईओ एक सप्ताह में दो से तीन बार समीक्षा बैठकें बुलाते हैं। वे अवकाश के दिनों में भी मीटिंग रखने को बाध्य करते हैं। कार्यालय समय के बाद भी पंचायतों का निरीक्षण कराया जाता है। किसी कारण से मीटिंग में नहीं पहुंचने पर बिना कारण जाने वेतन रोक दिया जाता है।
संगठन के पदाधिकारियों ने इसे सचिवों के अधिकारों का हनन बताया है। उनका कहना है कि यह मानसिक प्रताड़ना भी है। सचिवों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। सचिव संगठन सोमवार को कलेक्टर से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगा। अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा।