Picsart 25 02 22 18 38 24 785

SHIVPURI में एक साल से अपहृत नाबालिग किशोरी को पुलिस ने किया दस्तयाब

Picsart 25 02 22 18 38 24 785

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 साल से अपहृत नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया है।

जानकारी के अनुसार 3 फरवरी 24 को फरियादी निवासी ग्राम महोबा थाना भौती आकर अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से थाना भोंती पर धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

थाना प्रभारी भौती मनोज सिंह राजपूत द्वारा पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु दिनांक 22 फरवरी को मुखबिर सूचना पर से बस स्टेण्ड खनियाधाना से दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, कुसुम गोयल, श्रद्धा गुप्ता, आलोक जैन, कमल सिंह, संजय धाकड की अहम भूमिक रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *