Picsart 25 02 20 20 50 19 375

SHIVPURI में नामांतरण के एवज में 23 हजार की रिश्वत लेते 2 पटवारियों को लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा

Picsart 25 02 20 20 50 19 375 1

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहा लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने रिश्वत लेने के लिए अपने सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा के हनुमान बाग काॅलोनी स्थित किराए के मकान को ठिकाना बनाया था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने उससे 23 हजार रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही दोनों पटवारियों को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार छिरवाहा गांव के किसान शंकर लोधी से नामांतरण और वसीयत के नाम पर छिरवाहा हल्का के पटवारी प्रहलाद परिहार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले शंकर लोधी उसे 2 हजार रुपए एडवांस दे चुका था। लेकिन, पूरी रकम देने से पहले उसने लोकायुक्त ग्वालियर में शिकायत कर दी।

लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर शिकायतकर्ता को बाकी बची 23 हजार रुपए की रकम लेकर पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई में सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा भी आरोपी बना है। लोकायुक्त ने दोनों पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त निरीक्षक ब्रज मोहन नरवरिया ने बताया कि छिरवाहा निवासी शंकर लोधी ने लोकायुक्त ग्वालियर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि छिरवाहा हल्के के पटवारी दिग्विजय सिंह परिहार ने जमीन नामांतरण के बदले उससे 30 हजार रुपए मांगे थे। शिकायत का सत्यापन कराया गया, इसमें पता चला कि पटवारी दिग्विजय परिहार ने नामांतरण बदले 30 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। लेकिन, वह 25 हजार रुपए की रिश्वत पर मान गया। वह इससे पहले दो हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। आज टीम ने पटवारी को दिग्विजय को अन्य पटवारी प्रह्लाद वर्मा के घर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *