20250214 213923

SHIVPURI पुलिस ने 70 लाख की चोरी के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार: गुना के 6 पाधरी अभी फरार

20250214 213923

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ईस्टर्न हाइट पब्लिक स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर से 70 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया था। जांच में पता चला कि इस वारदात का मास्टरमाइंड स्कूल का ड्राइवर जुझार सिंह है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान पाया कि चोरी की वारदात में कुल 11 लोग शामिल थे। इनमें से 6 पारधी चोर गुना से बुलाए गए थे। मुखबिर की सूचना पर जब प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी जुझार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

जानकारी के अनुसार पूछताछ में जुझार सिंह ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी पवन चौहान (मोगिया), जीतू उर्फ जितेंद्र (आदिवासी) और विनोद गुर्जर के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। इस काम के लिए गुना से बुलाए गए छह पारधी बदमाशों में से तीन की पहचान संतोष पारधी, लखन पारधी और सुरजन पारधी के रूप में हुई है। वारदात से पहले 2 फरवरी को आरोपियों ने बाइक और स्कूटी से घर की रेकी की थी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लाखों का चोरी का माल बरामद किया है। फरार छह पारधी बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में फिजीकल थाना प्रभारी नवीन यादव, कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह, देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह और सायबर प्रभारी धर्मेन्द्र जाट शामिल हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटी, दो बाइक और एक एम्बुलेंस बरामद की हैं। इसके अलावा, चोरी किए गए सोने-चांदी का जेवर भी जब्त किए हैं। पकडे गए आरोपियों जुझार सिंह, जीतू उर्फ जितेंद्र, पवन चौहान, विनोद गुर्जर के नाम शामिल हैं। वहीं इस मामले में गुना के छह पारधी आरोपी फरार हैं, जिनमें से तीन के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *