20250214 214343

राजस्थान से KOLARAS में सरसों बेचने जा रहे किसान की ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी: टायर फटने से हुआ हादसा

20250214 214343

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां राई रोड पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हुआ। गुगवारा गांव के पास सुबह करीब 8 बजे अचानक ट्रैक्टर का अगला टायर फट गया। इससे ट्रैक्टर बेकाबू होकर ट्रॉली समेत पलट गया।हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रैक्टर और ट्रॉली को काफी नुकसान पहुंचा।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के सडोकरा गांव से किसान राधेश्याम धाकड़ अपने ट्रैक्टर में सरसों लेकर कोलारस मंडी जा रहे थे। हादसे में ट्रॉली में भरी सरसों सड़क पर बिखर गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसान की मदद की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क से हटवाया। इस घटना से कुछ समय के लिए वहां यातायात प्रभावित रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *