SHIVPURI में अवैध उत्खनन कर रही JCB को पुलिस ने किया जब्त

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर तहसील क्षेत्र से आ रही है जहां अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसील नरवर के कस्बा मगरौनी में अवैध मुरम उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के नेतृत्व में टीम ने मौके पर अवैध रूप से मोरम का उत्खनन करती हुई एक जेसीबी मशीन को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर मगरौनी पुलिस चौकी में सुरक्षित रखवा दिया और मशीन के खिलाफ अवैध उत्खनन का मामला दर्ज कर लिया। टीम में सिपाही रवि नायर, शीशपाल सिंह, यदुराज सिंह और वाहन चालक दीपक शर्मा शामिल थे।
इसी दौरान करैरा तहसील में भी प्रशासन ने अवैध गिट्टी भंडारण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर करैरा थाने में रखवाया। प्रशासन दोनों जब्त वाहनों के मामलों में नियमानुसार अर्थदंड की राशि तय करने के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करेगा।