20250212 205651

SHIVPURI में कार स्टंट कर रहे STUDENTS पर कार्यवाही: 32 हजार 500 का जुर्माना

20250212 205651

शिवपुरी। शहर में बीते दिनों एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम के बाद कुछ छात्रों ने चलती कारों से खतरनाक स्टंट किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्र चलती कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा करतब नजर आए। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने यातायात प्रभारी रणवीर यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यातायात विभाग ने वीडियो की जांच कर पांच कारों की पहचान की। इनमें सतनवाडा सकलपुर के अर्जुन सिंह, शंकर कालोनी के दिव्यांश सोनी, लकी गार्डन के शान खान, मुढेनी के आर्यन सिंह और झांसी रोड के सुखपाल के वाहन शामिल थे। सभी वाहनों पर 6,500 रुपए का ई-चालान जारी किया गया, जिससे कुल जुर्माना 32,500 रुपए हुआ।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई वाहन चालक स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग करते पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *