SP ने की अपने विभाग की सर्जरी: बदले कई थाना प्रभारी, बैराड़ की कमान शिवसिंह यादव को तो कोलारस TI होंगे रवि चौहान

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अपने विभाग की सर्जरी करते हुए कई थाना प्रभारियों का फेरबदल किया है जहां कोलारस थाने की कमान रवि चौहान को सौंपी है साथ ही बैराड़ थाने पर पुलिस लाइन से शिवसिंह यादव को पदस्थ किया है। इसी प्रकार जिले के अन्य थानों के थाना प्रभारी भी बदले गए है।
देखें सूची…

Advertisement
