Picsart 25 02 08 21 20 06 470

SHIVPURI में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरवार में पेट्रोल डालकर सुसाईड का प्रयास, रोती-बिलखती नजर आई महिला

Picsart 25 02 08 21 20 06 470

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। शनिवार को मानस भवन में सांसद से न मिल पाने पर कई लोग नाराज दिखे। सुनवाई न होने पर महिला रोई। प्रशासन ने सभी के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। दरअसल जनता दरबार में हजारों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसमें आए 1261 आवेदन में से 161 का मौके पर ही निराकरण किया गया। अधिकारियों ने कहा सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की गई। वृद्धावस्था पेंशन के लिए पहुंचे बुजुर्गों को सिंधिया के सामने ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए। 31 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिविर में आए आवेदनों की निगरानी की जाएगी और सभी समस्याओं का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान जनसुनवाई में भूपेंद्र गुप्ता नाम के पूर्व शिक्षक ने अपनी नौकरी बहाली और पीएम आवास योजना के तहत मकान की मांग को लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत रोक लिया। यह बात सिंधिया तक नहीं पहुंच पाई।
पुलिस ने बताया भूपेंद्र वर्ग-3 का शिक्षक था, जिसे दो साल तक बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। यह पहला मौका नहीं है, जब उसने ऐसा किया। भूपेंद्र इससे पहले भी फिजिकल क्षेत्र में पानी की टंकी पर चढ़कर कूदने की कोशिश कर चुका है।
प्रशासन ने तब भी समझाकर उसे नीचे उतारा था। प्रशासन का कहना है कि उसकी मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है, लेकिन बार-बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना सही नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि इनमें 217 आवेदन पट्टे और आवास से संबंधित रहे, जिन पर विचार किया जा रहा है, जबकि 737 आवेदन लंबित हैं, जिनका समाधान निर्धारित समय सीमा में किया जाएगा। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पट्टे एवं आवास की मांग, विद्युत बिल समस्या, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित शिकायतें लेकर जनता पहुंची थी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *