Picsart 25 01 30 21 40 11 371

DIG ग्वालियर रेंज का SHIVPURI दौरा: SP ऑफिस और कोतवाली का किया निरीक्षण

Picsart 25 01 30 21 40 11 371

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां ग्वालियर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित सांघी ने गुरुवार को शिवपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाना कोतवाली का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बता दें कि डीआईजी सांघी ने एसपी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में अभिलेखों के रखरखाव और कार्यालयीन कामकाज की बारीकी से समीक्षा की। कोतवाली थाने में उन्होंने महत्वपूर्ण रजिस्टर, हवालात और अपराध संबंधी रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई में संवेदनशील रहने और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

इसके दौरान डीआईजी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में शिवपुरी में बड़े और गंभीर अपराधों में कमी आई है। जिले में नशे के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की गईं और कई बड़ी चोरियों का खुलासा किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस हाल ही में हुए ट्रिपल मर्डर केस की जांच में जुटी है। डीआईजी ने अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाने और नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *