Picsart 25 01 26 21 28 53 345

SHIVPURI में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस: ऊर्जा मंत्री तोमर ने फहराया तिरंगा

Picsart 25 01 26 21 28 53 345

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में भी 76 वा गणतंत्र दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पोलो ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रध्वज फहराया और संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग थीम पर झांकियां निकाली गईं। झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।

निकला आकर्षक मार्चपास्ट
संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, 18वीं वाहिनी एसएएफ, वन विभाग, होमगार्ड, एनसीसी बालिका, एनसीसी वालक, शौर्य दल, स्काउट गाइड ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। परेड प्रदर्शन में सशस्त्र बल में जिला पुलिस बल पुरुष को प्रथम, महिला पुलिस बल द्वितीय और होमगार्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड प्रदर्शन में निशस्त्र बल में प्रथम स्थान एनसीसी सीनियर बालिका कन्या महाविद्यालय और द्वितीय स्थान एनसीसी सीनियर बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी एवं तृतीय स्थान वन विभाग को मिला। जूनियर वर्ग में एनसीसी जूनियर एअर विंग को प्रथम, स्काउट गाइड को द्वितीय, शौर्य दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Picsart 25 01 26 21 29 41 538

रंगारंग एवं देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मौजूद दर्शकों को देशभक्ति के जज्बे एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतियों से सराबोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 की टीम को प्रथम पुरस्कार, शासकीय कन्या परिसर (शिक्षा) शिवपुरी को द्वितीय पुरस्कार एवं अशासकीय बालक शिक्षा निकेतन शिवपुरी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को शील्ड प्रदान की गयी।

मनमोहक झाँकियाँ भी निकलीं
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं जल संसाधन विभाग की झांकी को मिला। द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत एवं जेल विभाग और तृतीय पुरस्कार आजीविका मिशन की झांकी को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने संबंधित विभागों को पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान की।

Picsart 25 01 26 21 30 54 708

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिए प्रमाण-पत्र
विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय सेवकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *