Picsart 25 01 26 21 34 42 496

SHIVPURI में सिंधिया के निर्देश पर बिना सूचना के लोगो की समस्या सुनने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

Picsart 25 01 26 21 34 42 496

शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड नंबर 35 में स्थित संजय कॉलोनी से आ रही है जहां रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पैदल दौरा किया। इस दौरान कॉलोनी के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर मंत्री के सामने जमकर शिकायतें कीं। बता दें कि संजय कॉलोनी में अधिकतर मजदूर वर्ग के परिवार निवास करते हैं, जो लंबे समय से नाली, सड़क, पानी और बिजली जैसी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।

मंत्री को अपनी कॉलोनी में देखकर महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित हो गईं। उन्होंने बताया कि यहां सड़क न होने के कारण गलियों में जलभराव की समस्या बनी रहती है। नालियां भी नहीं बनाई गई हैं, और पानी के लिए लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। कॉलोनी की गलियों में अंधेरा छा जाता है क्योंकि बिजली के खंभों पर लाइट नहीं लगी हैं।

दौरे के दौरान मंत्री तोमर दलित परिवार के घर भी पहुंचे। वहां पानी पीते हुए उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सरकार की सौर ऊर्जा योजना के बारे में जानकारी दी और बिजली विभाग के अधिकारियों को कैंप लगाकर योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि यह दौरा चुनाव से संबंधित नहीं है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर वह बिना सूचना के लोगों की समस्याएं सुनने आए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से आमजन से कहा कि कॉलोनी की गलियों में 15 दिन के भीतर एक खंबा छोड़कर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। जिससे गली में रौशनी व्यवस्था हो जाएगी। वहीं, एक माह के भीतर सड़क डाली जाएगी। उन्होंने जनता से कहा कि एक माह बाद सड़क डालने के बाद सीएमओ आएंगे उन्हें माला पहना देना।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *