Picsart 24 11 28 21 35 41 813

SHIVPURI NEWS-दृष्टिहीन महिलाओं का अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को होगा आयोजित

Picsart 24 11 28 21 35 41 813

शिवपुरी। शहर में पहली बार नेत्रहीन महिला खिलाड़ियों का अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है। यह क्रिकेट मैच शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा और 20 ओवर का मैच रहेगा। यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश के कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने मंगलम भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह मैच मप्र ओर राजस्थान की टीम के बीच होगा।दोनों टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली चार महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। यह अंतरराज्यीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट ग्वालियर के एल एन आई पी मैदान में चल रहा था जिसका फाइनल मुकाबला आज शुक्रवार को शिवपुरी में होगा।

इस मैच को देखने के लिए शहर में खासा उतसाह है।आयोजक मंडली द्वारा शहर के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।खिलाड़ियों के स्वागत हेतु पारम्परिक ,गायन,कला एवं नृत्य जैसे आयोजन निर्धारित किये गए हैं।

डॉ शर्मा ने बताया कि दृष्टिहीन खिलाड़ी कैसे खेलते हैं इसके अनुभव अपने आप में अद्वितीय होता है शिवपुरी में यह पहला अवसर होगा जब दृष्टिहीन खिलाड़ियों की प्रतिभा नागरिकों को देखने को मिलेगी।

क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव एवं मप्र टीम के कप्तान सोनू गोलवलकर बताया कि क्रिकेट से सिंधिया जी का खास लगाव रहा है ब्लाइंड क्रिकेट को सपोर्ट भी किया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं ब्लाइंड क्रिकेट को पहचान मिलने लगी है इस खेल को और पहचान दिलाने के लिए विभिन्न जगहों पर टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। पत्रकार वार्ता में अशोक ठाकुर, अर्जुन दीवान भी मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *