Picsart 24 11 27 20 31 39 220

SHIVPURI पुलिस ने 3 बाइकों के साथ 2 BIKE चोरों को किया गिरफ्तार

Picsart 24 11 27 20 31 39 220

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां करैरा पुलिस ने मोटसाइकिल चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 मोटरसाइकिल सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया ​है। आरोपियों के विरूद्ध थाना करैरा में धारा 303(2),317(4),317 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस द्धारा आरोपियों से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस ने बीते रोज मुखबिर की सूचना पर से दो बाइक चोरो को मुखबिर के बताएगए स्थान पर दबिश देकर पकड़ा। आरोपियों की पहचान राज उर्फ छोटू पुत्र राजू परिहार उम्र 19 साल नि० तलैया मोहल्ला थाना प्रेमनगर झांसी हाल सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा व अरुण आदिवासी पुत्र महेन्द्र आदिवासी उम्र 18 साल नि० सिद्धपुरा चंदावरा रोड दिनारा का होना बताया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइकों जप्त कर आरोपियों पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद सिंह छावई, उनि देवेन्द्र सिहं तोमर, हरेन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र रावत, राधेश्याम जादौन, देवेश तोमर, सोनू श्रीवास्तव, संदीप चौहान, गजेन्द्र चौहान आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *