Picsart 24 11 26 19 56 27 372

SHIVPURI NEWS-सेल्समैन द्धारा अंगूठा लगवाकर नहीं दिया जा रहा राशन: शपथ पत्र लेकर ग्रामीण पहुंचा कलेक्ट्रेट

Picsart 24 11 26 19 56 27 372

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट क​र्यालय से आ रही है। जहां नरवर तहसील के नयागांव के ग्रामीण ने राशन नहीं मिलने की शिकायत कलेक्टर से दर्ज कराई हैं। ग्रामीण का कहना हैं कि उसे तीन माह से राशन नहीं मिला हैं। उस जैसे कई लोगाें को दुकान के सेल्समैन द्वारा राशन नहीं दिया गया हैं।

बता दें कि ग्रामीण ने शिकायती आवेदन के साथ अपने आरोपों का एक शपथ-पत्र भी सौंपा। नया गांव निवासी हरज्ञान पिता खल्कू जाटव ने बताया कि नल दमयंती विपणन और प्रक्रिया संस्था नयागांव के सैल्समैन गजेन्द्र राजपूत द्वारा ग्रामीणों को खा‌द्यान सामग्री वितरित नहीं किया जाता है। संस्था को नियमित रूप से खोला भी नहीं जाता, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

उसने आराेप लगाया कि राशन मांगने पर ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। अंगूठा लगवाकर खाद्य सामग्री की पर्ची नहीं दी जाती है। एक माह से किसी को भी राशन नहीं बांटा गया हैं। आरोप लगाया कि संस्था में सेल्समैन ने 28 क्विंटल गेंहू और चावल का गबन किया और खाद्यान्न सामग्री भी नहीं बांटी गई है। कलेक्टर से मामले की जांच कर सेल्समैन पर कार्रवाई करने की मांग की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *