Picsart 24 11 25 21 11 41 949

SHIVPURI NEWS-शहर में अचानक प्रशासन की कार्यवाही: बस स्टैड पर रखी स्टॉलों सहित कंडम बसों को हटाया

Picsart 24 11 25 21 11 41 949

शिवपुरी। खबर शहर के मुख्य बस स्टैंड से आ रही है। जहां नगर पालिका अमले ने बस स्टैंड पर परिसर में अवैध रूप से रखी गई स्टॉल में संचालित सभी दुकानों और गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटाया। साथ ही परिसर में खड़ी कंडम बसों को भी क्रेन की मदद से हटवाया।

जानकारी के अनुसार एसडीएम उमेश कौरव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, नगर पालिका सीएमओ इशांत धाकड़ सहित मौजूद पुलिस बल ने कार्यवाही को अंजाम दिया। बस स्टैंड पर स्टॉल और गुमठियों को संचालित करने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कोई सूचना नहीं दी। प्रशासन ने एकाएक आकर अतिक्रमण मुहिम चलाया, जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ा है।

एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि बस स्टैंड पर कई अवैध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। इसके बाद उनके द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया था, साथ कई सुझाव भी लिए गए थे। बीएस स्टैंड पर सुधार के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए कई बिंदु बनाए थे। इन बिंदुओं पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौर सहित नगरीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई थी, जिसमे कई अहम फैसले लिए गए थे।

एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि एक महीने के भीतर बस स्टैंड में कई बदलाव किए जाने हैं। इसके लिए सबसे पहले बस स्टैंड परिसर में रखी स्टॉल-गुमठी और कंडम बसों को हटाया जा रहा है। बाद में बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। यहां नगर पालिका का एक जोन ऑफिस बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड के लिए एक संचालन समिति भी बनाई जाएगी। बस स्टैंड में रोशनी के लिए एक हाईमास्ट लगी है, एक हाईमास्ट और लगवाई जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि कुछ दिनों बाद गुना, ग्वालियर, श्योपुर और झांसी के लिए अलग अलग टर्मिनल बनाए जाएंगे। इन्हीं टर्मिनल पर टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिस बस का नंबर होगा, उन्हें क्रमबद्ध खड़ा होना होगा। साथ ही वेबजह बसों और अन्य वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *