Picsart 24 11 25 21 20 07 476

पति बाहर रहता है पड़ोसी रखता है गंदी नजर: पहले छेड़छाड़ की थी, अब फिर नहीं बख्स रहा, SP के पास पहुंची पीड़िता

Picsart 24 11 25 21 20 07 476

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां पिछोर थाना क्षेत्र में महिला ने छेड़छाड़ करने वाले पड़ोसी युवक की सोमवार को एसपी से शिकायत की। आरोपी ने पहले भी हरकत की थी, तब पंचायत ने उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। आगे से ऐसा काम नहीं करने की समझाइश भी दी थी। फिर से छेड़छाड़ करने पर महिला ने शिकायत शिकायत दर्ज कराई है।

महिला का कहना है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ खेत पर रहती है। पति बाहर मजदूरी के लिए चला जाता था। पड़ोसी युवक उस पर गंदी नजर रखता था। कुछ दिन पहले अकेला पाकर छेड़छाड़ की थी। यह बात पति को बताई तो गांव में पंचायत बैठाई गई।

पंचों ने पड़ोसी को दोषी मानते हुए 5000 रुपए का अर्थदंड लगाते हुए यह राशि मंदिर के नाम पर जमा करा ली थी भविष्य में फिर से ऐसा नहीं करने की नसीहत भी दी थी। हालांकि पड़ोसी ने कुछ दिन बाद पुनः छेड़छाड़ कर दी। इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर महिला ने की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *