SHIVPURI NEWS-मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने की बात पर जमकर चले लाठी-डंडे: दोनो पक्षों के 9 पर FIR

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां के गिंदौरा गांव में मोबाइल से ट्रांसफर किए गए पैसे लौटाने की बात को लेकर दो पक्षों में कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे चल गए। इस झगड़े में दोनों पक्षों के कुल 9 लोग घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इंदार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में उपचार करा रहे गिंदौरा गांव निवासी जानकी लाल पिता लल्लाराम जाटव ने बताया कि शनिवार शाम को वह मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे भानू जाटव मिला। उसने मोबाइल लेकर 200 रुपए ट्रांसफर कर लिए।
इसके बाद जब जानकीलाल ने भानू से अभी की और पुरानी उधारी लौटाने की बात कही, तो भानु जाटव, घूमन जाटव, मोहरसिंह जाटव और जुझार सिंह जाटव ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जानकीलाल ने बताया कि इस दाैरान बीच बचाव करने आए पिता लल्ला जाटव, चाचा भोटा सिंह, भाई महेंद्र और जगदीश पर भी चारों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
वहीं दूसरे पक्ष भानू जाटव ने अपनी और अपने साथियों के साथ मारपीट करने आरोप लगाते हुए लल्लाराम जाटव की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई हैं मामले में इंदार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए जानकीलाल की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ और भानू जाटव की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।