फोर लाईन पर एक लाईन मेंटेनेंस के चलते बंद: आमने-सामने भिडे दो ट्रक,एक की मौत,दो गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे ककरवाया के पास से आ रही है। जहां रेलवे ओवर ब्रिज के पास मेटेनेंस के चलते एक की साईड से दोनों और का ट्राफिक गुजरने के चलते एक बडा हादसा हो गया। इस हादसे में दो ट्रक आमने सामने से भिड गए। इस घटना में मिनी ट्रक के ड्रायवर की मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
विदित हो कि इस मार्ग की एक पट्टी पर कई महीनों से मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसके चलते इस मार्ग की एक ही पट्टी से दोनों ओर के ट्रैफिक को निकाला जा रहा है। इसी के चलते अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिनमें जान भी चली गई है और अब शनिवार की रात फिर इस दुर्घटना में एक ड्राइवर की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार धौलपुर के मनिया का रहने वाला आयशर ट्रक का ड्राइवर कैलाश सिंह उम्र 29 साल धौलपुर से ट्रक में माल भरकर इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने ट्रक के दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन आयशर मिनी ट्रक के ड्राइवर की मौके पर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज रविवार को धौलपुर के रहने वाले मृतक कैलाश सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया है।