20240930 203626

SHIVPURI के युवक वीडियो कॉल पर NUDE VIDEO दिखाकर करते थे ब्लैकमेल: ललितपुर पुलिस ने दबौचा

20240930 203626

शिवपुरी। शोसल एप्स के जरिए लड़की बनकर लोगों से फेसबुक, इंस्टाग्राम एप के जरिए वीडियो कॉल कर दोस्ती के बाद अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए फंसाकर और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को ललितपुर पुलिस ने पकड़ा है। जिनमें से दो सदस्य शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। बता दें कि अश्लील वीडियो दिखाकर रुपए ऐंठने के मामले शिवपुरी शहर सहित बदरवास से सामने आ चुके हैं। जिले में इन इस कार्य को भौंती-पिछोर और करैरा क्षेत्र के अपराधी प्रवृति के नए युवक कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ललितपुर एसपी मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार कि उन्हें जानकारी मिल रही थी कि एक ऐसा गिरोह है। जो सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्ही.लाइव ऐप के जरिए स्वयं को लड़की बताकर लड़कों से दोस्ती करते थे। फिर उनको अश्लील वीडियो भेजकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हुए पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर फंसाने का भय बनाकर गूगल-पे, फोन-पे, एयरटेल पेमेन्ट बैंक और क्यूआर कोड इत्यादि भेजकर रुपए ले लेते हैं।

ललितपुर पुलिस ने शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछउवां गांव के रहने वाले ब्रजेन्द्र रजक पुत्र शिवलाल, शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र के सलैय्या गांव के रहने वाले अंकित रजक पुत्र चिन्टूलाल को पकड़ा है। इनके साथ थाना जखौरा के ग्राम अड़वाहा निवासी नीलेश रजक पुत्र सुरेश रजक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन, 12 सिम, पांच एटीएम, साइबर फ्रॉड के 37,600 रुपए बरामद किए हैं। 20 हजार रुपए विभिन्न खातों के सीज किए गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *