Picsart 24 09 04 21 13 20 888

SHIVPURI NEWS- कल इन स्थानों पर नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 24 09 04 21 13 20 888

शिवपुरी। 11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर, बड़ागांव फीडर तथा 11 के.व्ही. जवाहर कॉलोनी एवं इमामवाड़ा फीडर पर 20 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के.व्ही. भेड़फार्म फीडर तथा 11 के.व्ही. बड़ागांव फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक राघवेन्द्र नगर, खण्डेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरा मशीन के पास, मनियर पार्क के पास तथा बड़ौदी गांव, इंडस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ागांव से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

इसी प्रकार 11 के.व्ही. जवाहर कॉलोनी एवं इमामवाड़ा फीडर के बंद रहने से दोपहर 2 बजे से अपराह्न बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पीएसक्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.बदरवास फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बदरवास, श्रीपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *