Picsart 24 09 13 20 14 30 557

SHIVPURI में 2 पक्षों में जमकर चली लाठियां: खेत में भरे बारिश के पानी को लेकर खूनी संघर्ष, 8 घायल

Picsart 24 09 13 20 14 30 557

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां के खैराघाट गांव में खेत में भरे बारिश के पानी को निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के चार-चार लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। करैरा पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-चार लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया हैं।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में उपचार करा रहे खैराघाट गांव के रहने वाले दीपक कुशवाह ने बताया कि पडोसी खेत मालिक श्यामलाल कुशवाह ने अपने खेत में भरा हुआ बारिश का पानी निकालने के लिए मेढ़ काट दी थी। जिससे श्यामलाल कुशवाह के खेत का पानी हमारे खेत में भर गया था।इसके बाद मेरे पिता हरचरन पुत्र भागीरथ कुशवाह के साथ में और मेरा भाई अजय व फूफा जानकी प्रसाद कुशवाह गांव के रहने वाले श्यामलाल कुशवाह से खेत में पानी छोड़े जाने पर आपत्ति जाहिर की तो श्यामलाल कुशवाह, भागवती वाई कुशवाह ,लक्ष्मनीरायन कुशवाह ,संतोष कुशवाह ने लाठियों से मारपीट करना शुरू कर दी।

इस मामले में श्यामलाल कुशवाह का कहना था कि बारिश का पानी खेत में भरा हुआ था। उसके खेत की मेढ़ स्वत ही टूट गई थी। जिससे उसके पानी का पानी हरचरन कुशवाह के खेत में चला गया था। इसके बाद घर आकर हरचरन कुशवाह, दीपक कुशवाह, अजय कुशवाह, जानकी कुशवाह ने मारपीट करना शुरू कर दिया था। करैरा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर चार-चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *