अनियंत्रित ट्रेक्टर ने बाईक सबारो को उडाया, एक की मौत, दो घायल

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के पटेवरी गांव के पास तिराहे से आ रही है। जहां बीते रोज अपनी बहिन के यहां पच देने जा रहे तीन लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रातीकिरार गांव का निवासी जवाहर सिंह रजक अपने साथी मंगल सिंह खंगार और सीताराम जाटव के साथ अपनी बहिन के यहां पच देने एक ही बाईक पर सबार होकर जा रहे थे। तभी पटेवरी गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर ने बाईक को उडा दिया। जिससे बाईक पर सबार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक जवाहर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement