लहसुन की आड में 80 गौंवश की तस्करी, ट्रक पलटा, 12 बछडों की मौत, आरोपी फरार

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे के पास से आ रही है। जहां आज एक ट्रक से गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया है। जहां एक ट्रक में लहसुन की आड में गौवंश की तस्करी की जा रही थी। आरोपी इतनी सफाई के साथ इस बारदात को अंजाम दे रहे थे कि उन्हें पकडना बहुत मुश्किल हो गया था। वह तो ट्रक पलट गया और इस ट्रक में 12 गौवंशों की मौत होने से मामला खुल गया।

जानकारी के अनुसार ट्रक 80 गोवंश को भरकर गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर सरैया बाग हनुमान मंदिर के पास ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक में पार्टीशन करके गोवंश को भरा हुआ था। ट्रक पलटने के बाद लगभग एक दर्जन गाय के बछड़ों की मौत हो गई। कई गोवंश घायल भी हुए हैं।

गौ तस्कर ट्रक में लहुसन की ओट में गोवंश की तस्करी कर रहे थे। गौ तस्करों ने पहले ट्रक में दो पार्टीशन कर गोवंश को भरा हुआ था। इस के बाद ट्रक के ऊपर लहसुन से भरे बोरे रखे हुए थे, जिससे किसी को शक न हो सके।

कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया ट्रक हादसे में कई गौवंश की मौत हुई है। सभी मृत गौवंश को गड्ढा खोदकर गाढ़ दिया है। घायल गौवंश को सेसई के पशु इलाज केंद्र पहुंचाया है। अन्य गौवंश को ग्राम धर्मपुरा स्थित आदर्श गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक और उसमें सवार लोग फरार हो गए थे, उनकी तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

इनका क्या कहना है

वो तो ट्रक पलट गया इसलिए तस्करी का खुलासा हो गया, क्षेत्र में गौ तस्करों की सक्रियता थमने का नाम नही ले रही है विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल इस गौ तस्करी को रोकने में सदैव तत्परता से खड़ा रहा है आज ट्रक पलटने के बाद खुलासा हो गया अन्यथा गौ तस्करी निरंतर चल रही है पुलिस प्रशासन का इल ओर कोई ध्यान नही है पुलिस को इन गौ तस्करों पर कार्यवाही करना चाहिये अन्यथा की स्थिति में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल आंदोलन के लिए वाध्य होगा।

विनोद पुरी गोस्वामी
जिला मंत्री ,विश्व हिन्दू परिषद
जिला उपाध्यक्ष, गौ संवर्धन वोर्ड शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *