Picsart 24 09 04 21 13 20 888

SHIVPURI NEWS – कल इन स्थानों पर नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

Picsart 24 09 04 21 13 20 888

शिवपुरी। 33 के.व्ही. बालाजीधाम उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. कत्थामिल फीडर पर 9 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।


उक्त 33/11 के.व्ही. बालाजीधाम उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. कत्थामिल फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, नौहरी बछौरा, ठकुरपुर, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *