Picsart 24 09 08 21 45 17 576

बेटे का इलाज कराने जा रहा बाप की मौत: कार ने पिता-पुत्र को बाइक सहित कुचल डाला,बेटे का इलाज जारी

Picsart 24 09 08 21 45 17 576

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शिवपुरी-झांसी लिंक रोड़ की क्रॉसिंग पर एक कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस घटना में पिता की मौत हो गई। वहीं बेटे का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं। सुरवाया थाना पुलिस ने कार जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र के मामोनी खुर्द गांव का रहने वाला राम सेवक लोधी उम्र 54 साल का बेटा नवल सिंह मिर्गी की बिमारी से ग्रसित था। नवल सिंह का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। आज नवल को मिर्गी का दौरा पड़ा था। इसके बाद राम सेवक लोधी बाइक से अपने बेटे नवल को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज आ रहा था।

इसी समय सुरवाया थाना क्षेत्र के शिवपुरी-झांसी लिंक रोड़ की क्रॉसिंग पर कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। घटना के बाद सुरवाया थाना पुलिस ने घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां राम सेवक लोधी ने दम तोड़ दिया। वहीं नवल का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं। सुरवाया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *