विवाहिता के साथ ससुराल के रिश्तेदार ने किया RAPE: शौच करने गई थी,जमीन पर पटककर किया RAPE, राखी बांधने आई थी मायके

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ननौरा गांव में रक्षाबंधन पर अपने मायके आई एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल के रहने वाले परिचित ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने पोहरी थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी के नानौरा की रहने वाली महिला की शादी श्योपुर जिले के फरारा गांव में हुई थी। विवाहिता रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने मायके नानौरा आई हुई थी। 17 अगस्त की शाम जब विवाहिता शौच के लिए गई थी। तभी उसके ससुराल फरारा गांव के रहने वाला मातादीन जाटव आया और उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया और विवाहिता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
बता दे कि इसके बाद पीड़िता ने पति के साथ इसकी शिकायत 3 सिंतबर को पोहरी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।