बैराड़ हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी गिलाई माता मंदिर समीति द्वारा अन्नकूट भंडारा हुआ आयोजित

बैराड़ । बैराड़ में राज राजेश्वरी बीजासन गिलाई माता मंदिर समीति बैराड़ द्वारा प्रत्येक बर्ष की भांति हर बर्ष अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाता है इसी क्रम में इस बार भी मंदिर समीति के सदस्यों द्वारा अन्नकूट प्रसादी व भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के गायत्री कॉलोनी में स्थित गिलाई माता के मंदिर पर अन्नकूट भंडारे के साथ रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया ।
जिसमें नगर भर से लोगो ने प्रसादी ग्रहण की और रात्रि जागरण में भक्तिभाव से माता रानी के भजनो़ को सुना। समिति के सदस्यों में मंदिर के पुजारी विकास शर्मा टौरिया, कार्यकर्ता सुनील प्रजापति , राजेश नामेव , बाबू लाल प्रजापति , प्रकाश नामदेव, भूरा नामदेव, राजू प्रजापति, रामनिवास यादव समस्त मंदिर समिति बैराड़
Advertisement