चचेरे भाईयों के घर में घुसे चोरों के सोने की मोहरें और जेवरात चुराए,पड़ोसी के घर के भी ताले तोड़े, जगार होने पर भागे

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ मजरा में अज्ञात चोरों ने दो चचेरे भाईयों के घरों के ताले तोड़ दिये और वहां से सोने की मोहरे व जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। चोरों ने वहा से निकलने के बाद पड़ोसी के घर के ताले तोड़ दिए, जिसकी आवाज सुनकर जगार हो गई और चोर मौके से भाग निकले। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने मामले में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रांरभ कर दिया।

फरियादी रामसिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नंबवर की रात वह अपने परिवार के साथ कमरे का ताला लगाकर बाखर में सो गए थे। तभी अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए और कमरे का ताला तोड़ कर वहां से 700 ग्राम चांदी की करधोनी, 250 ग्राम हथफूल, एक जोड़ी पायल सोने की अगूंठी, कानों के टॉप्स, हाथों के चूरा और नगद 11030 रूपए चुराकर ले गए। चोर उनके कमरे से एक बक्सा भी ले गए जो सुबह गांवों के बाहर पड़ा मिला। उसके यहां से चोरी करने के बाद चोर पड़ोस में रहने वाले उसके चचेरे भाई सूरज यादव के घर में घुस गए। यहां से चोर 600 ग्राम चांदी की करधोनी, कान के टॉप्स, चांदी के पट्टे, बिछिया, सोने की मोहरे चुरा ले गए। चोर यही नहीं रूके और गांव के लल्लू यादव के यहां पहुंचे जहां उन्होंने कमरे का ताला तोड़ा, लेकिन खटपट की सुनकर परिजन जाग गये जिन्हें देखकर चोर मौके से भाग निकले।

चोरी के बाद रात में ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। सूरज की पत्नी गोमती की घटना के वक्त नींद खुल गई थी। एक बदमाश की शॉल पकड़कर खींची तो गांव की गोशाला का चौकीदार मंटा जाटव निकला था। पुलिस सुबह आने की कहकर रात को गांव से चली गई। सुबह पुलिस नहीं आई तो ग्रामीण व रिश्तेदार इक हो गए। दोपहर में पुलिस आई और फिंगर प्रिंट आदि सब अस्त व्यस्त होने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ही देरी से आई। जिस व्यक्ति का नाम बताया, उसके खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *