swatantrashivpuri 6

गुना शिवपुरी में अडानी ग्रुप करेंगा 3500 करोड का निवेश: मोदी की गांरटी और सिंधिया की मेहनत-राकेश सांवलदास गुप्ता

swatantrashivpuri 6

शिवपुरी। इस लोकसभा में शिवपुरी की हर गली में एक नारा गाडी पर सुनाई​ दिया होगा कि मोदी की गारंटी और सिंधिया की मेहनत। अब इसे साकार करने में जुट गए है ​गुना शिवपुरी सांसद और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। यह बात ग्वालियर में आयोजित हुई समिट के बाद भाजपा के नेता और सिंधियानिष्ठ नेता राकेश सांबलदास गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि शिवपुरी हमेशा से ही देश के नक्शे पर था क्योंकि यहां माधव नेशनल पार्क है उसके अंदर सुंदर चीजें हैं। इसके साथ ही हमारा शिवपुरी मिडिल सेंटर में भी पड़ता है क्योंकि यहां से राजस्थान, उत्तर प्रदेश की दूरी कम है जहां से इंदौर, भोपाल और मुंबई तक के रास्ते भी है और यही से ग्वालियर, मुरैना व दिल्ली तक के रास्ते भी है एक तरह से हमारा शिवपुरी हृदय स्थल है।

ग्वालियर राजघराने की राजधानी भी है लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी शिवपुरी भी रही है। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके परिवार जनों के मन में सदैव शिवपुरी का विशेष स्थान रहा है इसी कारण गुना शिवपुरी में अडानी समूह 3500 करोड़ का निवेश करेगा जिससे सीमेंट प्लांट, डिफेंस यूनिट और जैकेट बनाने की फैक्ट्री लगेगी। इसे लेकर शिवपुरी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम,हरवीर रघुवंशी और जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने प्रेस बार्ता के दौरान कही।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्वालियर इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि द्वारा बड़ी घोषणा की गई । अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सीमेंट फ़ैक्ट्री , शिवपुरी में डिफ़ेन्स सिस्टम की बड़ी फ़ैक्ट्री व बदरवास में संपूर्णता महिलाओं द्वारा संचालीत होने वाली जैकेट फ़ैक्ट्री की स्थापना करेंगे । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट को क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीने से बात कर रहे थे।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में डिफेन्स कॉरिडोर बन रहा है और मुरैना, श्योपुर और अब शिवपुरी-गुना में डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से अब ग्वालियर भी इसमें अपना योगदान देगा। क्षेत्र के पर्यटन को लेकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम श्योपुर में चीता लेकर आए थे, 2023 में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में हम बाघ लेकर आए थे, इसी के साथ पन्ना में टाइगर रिजर्व है – हम चाहते है कि हम इन तीनों स्थलों को रणथंबोर से जोड़कर एक वाइल्डलाइफ कॉरिडोर की स्थापना करें।

सिंधियानिष्ठ नेता राकेश सांबलदास गुप्ता ने बताया है कि महाराज सहाब ने जो बादे शिवपुरी और गुना की जनता से किए है अब वह उन्हें लेकर पूरी तरह से बेफ्रिर रहे। इसे लेकर महाराज सहाब पूरी तहर से बिकास की गंगा बहाने में जुट गए है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया है कि शिवपुरी को सौंगात के तौर पर अब लॉ कॉलेज की बिल्डिंग में आ रही अडचन भी पूरी तरह से खत्म होने के बाद अब इसके निर्माण की भी हरी झंडी मिल गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *