SHIVPURI में मिस्टर मगरमच्छ का रेस्क्यू टीम पर हमला: उंगली को जबड़े में जकड़ा,कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रामपुर दरवाजे के पास बहने वाले नाले से निकलकर एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया। इसकी सूचना माधव नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को दी गई थी। सूचना के बाद रेस्क्यू करने पहुंची टीम के सदस्य पर रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ ने हमला बोल दिया था। इस घटना में रेस्क्यू टीम के सदस्य की एक उंगली को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में ले लिया। इससे टीम का सदस्य घायल हुआ है। हालांकि मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद टीम उसे अपने साथ ले गई और उसे सुरक्षित चांद पाठा झील में छोड़ दिया।
बता दे की रामपुर दरवाजे के पास बहने वाले नाले में कई मगरमच्छ निवास करते हैं रविवार की रात एक मगरमच्छ नाले से निकलकर कॉलोनी की सड़कों पर घूमने लगा था जिसे देख लोगों में व्याप्त हो गया था इसकी सूचना नेशनल पार्क की टीम को दी गई थी। सूचना के बाद नेशनल पार्क की टीम के सदस्य पप्पू जंडेल, परमलेंद्र चौहान और अन्य लोग रेस्क्यू करने पहुंचे थे।
इसी दौरान रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ ने पप्पू जंडेल की उंगली को अपने जबड़े में दवा लिया था। जिससे उनकी उंगली से खून बहने लगा था। हालांकि रेस्क्यू करने में ट्रेंड पप्पू जंडेल ने अपने आप को बचाया इसके बाद मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया बाद में रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई।