Picsart 24 08 26 17 09 17 740

रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी से कटकर हुई थी युवक की मौत: शिनाख्त के बाद पुलिस ने दफने हुए शव को निकल परिजनों को सौंपा

Picsart 24 08 26 17 09 17 740

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पिपरौदा-बांगरोद गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार शाम को मालगाड़ी के कट कर एक युवक की मौत हुई थी। दो दिन तक मृतक की शिनाख्त न होने के बाद कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को दफना दिया था। इस मामले में रविवार की रात कोलारस पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। इसके बाद दफनाए शव को जमीन से बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम ग्वालियर से गुना की ओर एक मालगाड़ी कोलारस क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान युवक मालगाड़ी से टकरा गया। जिससे युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया था। जब मृतक की पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने अज्ञात शव को दफना दिया था।

कोलारस पुलिस ने मृतक की पहचान कोलारस कस्बे के तेली मंदिर के पास रहने वाले 25 वर्षीय राहुल सोनी पुत्र राजेश सोनी के रूप में की है। राहुल घटना के दो दिन पहले से लापता था। पुलिस ने पहचान के बाद दफनाए गए शव को बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि राहुल दुर्घटना का शिकार हुआ या फिर उसने सुसाइड किया। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। कोलारस पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *