Picsart 24 08 26 17 45 27 316

बीच सड़क पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म: मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने डायल 100 की मदद से पहुंचाया अस्पताल

Picsart 24 08 26 17 45 27 316

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक प्रसूता को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसव पीड़ा के चलते प्रसूता ने नवजात को जन्म दे दिया। बता दे कि बीच सड़क पर प्रसव को जन्म देने के दौरान पटवारी ने देखा तो तुरंत डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद महिला और जच्चा बच्चा को बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनो सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार कदवाई गांव की सड़क पर दीपा धाकड़ पत्नि संतोष धाकड़ निवासी कदबाई को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों द्धारा बैराड़ लाते समय अचानक पीड़ा इतनी तेज हुई कि रास्ते में गाड़ी रोककर बीच सड़क पर ही डिलेवरी हो गई।

IMG 20240826 WA0026

इसकी सूचना बैराड़ तहसील क्षेत्र के ककरई में पदस्थ पटवारी दीपक खत्री ने तहसीलदार बैराड़ और डायल 100 को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी विकास यादव ने तत्काल डायल 100 को भेजा जिसकी मदद से प्रसूता महिला को बैराड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां महिला और जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित बताए गए है। बता दें कि महिला ने बच्ची को जन्म दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *