आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में चरने गई किसान की पांच भैसों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले की खोड़ चौकी क्षेत्र से आ रही हैं। जहां सुनाज वीरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की पांच भैंसों की मौत हुई है। ग्रामीण की भैंसे जंगल में चारे के लिए गई हुई थी। इसी दौरान भैंस मालिक के बेटे के सामने आकाशीय बिजली गिर गई थी। बता दें कि आज सुबह से ही अंचल में बारिश का दौर जारी रहा हैं इसके साथ ही दिन में कई बार जिले में बिजली कड़की थी।
जानकारी के अनुसार सुनाज वीरा गांव में आज रविवार को रामकिशन का बेटा वीरेंद्र गुर्जर अपनी पांच भैंसों को लेकर जंगल में गया था। बता दें कि गांव में आज सुबह से ही बारिश हो रही थी। दोपहर 12 बजे के लगभग एकाएक बादलों में हुई गड़ग़ड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई थी।
जिसकी चपेट में रामकिशन की 5 भैंस चपेट में आ गई थी। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस सहित प्रशासनिक अमले को दी है। बता दें पांच भैंसों की मौत से राम किशन गुर्जर को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं।