Picsart 24 08 25 19 43 24 661

SHIVPURI NEWS – पाल बघेल धनगर समाज का संभागीय स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव 26 को

Picsart 24 08 25 19 43 24 661

शिवपुरी। अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा की अगुवाई में 26 अगस्त सोमवार को ग्वालियर चंबल संभागीय महोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश सरकार के बुंदेलखंड राज्यनिर्माण के डायरेक्टर राकेश पाल झांसी होंगे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियर गोपाल सिंह पाल ने बताया कि इस संभाग स्तरीय सम्मेलन में गुना शिवपुरी,अशोकनगर,अशोकनगर,भिंड,दतिया,मुरैना,श्योपुर आदि जिलों से तथा बदरवास,पिछोर,नरवर,करैरा, खनियाधाना आदि तहसीलों से भारी संख्या में पाल बघेल समाज के लोग मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम कृषि उपज मंडी खनियाधाना में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पाल बघेल धनगर समाज की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *