Picsart 24 08 24 21 17 39 359

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत अमृतसर तीर्थ दर्शन हेतु 11 अक्टूबर तक कराएं आवेदन

Picsart 24 08 24 21 17 39 359

शिवपुरी। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की अनूठी “मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन” योजना अंतर्गत आगामी 14 सितम्बर से 26 फरवरी 2025 तक प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न शहरों में धार्मिक यात्रा कराई जाएगी।

तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो आयकरदाता नहीं है और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं योजना का लाभ ले सकेंगे। महिला तीर्थ-यात्रियों के मामले में आयु वर्ग में 2 वर्ष की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 5वीं ट्रेन इंदौर से अमृतसर के लिये 21 अक्टूबर को रवाना होगी।

इसमें शिवपुरी से 279 यात्री रवाना होगें। यह ट्रेन 24 अक्टूबर को वापस लौटेगी। अमृतसर तीर्थ दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिक अपना आवेदन 11 अक्टूबर तक जिले की संबंधित तहसील, जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद प्राप्त कर वहीं पर जमा कराएं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *